सफलता का रहस्य बताता सुकरात का प्रेरक प्रसंग

Secret of success Socrates motivational story in hindi: एक बार सुकरात अपने शिष्यों से घिरे बैठे हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत कर रहे थे।तभी वहां बैठे एक युवक ने सुकरात से पूछा,‘सफलता का रहस्य क्या हैं (Secret of success)’।
सुकरात ने कुछ देर सोचा और फिर बोले इसका जवाब मैं कल दूंगा। कल प्रातः मुझे नदी के किनारे मिलो।
अगले दिन वह युवक सफलता का रहस्य (Secret of success) जानने के लिए नदी के किनारे पहुंचकर सुकरात का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद सुकरात भी वहां पहुँच गए।
युवक ने सुकरात का अभिवादन किया और उनसे शीघ्र ही सफलता का रहस्य बताने का आग्रह किया।
सुकरात ने मुस्कारते हुए उस युवक को अपने साथ लिया और नदी में उतर कर नदी की गहराइयों में जाने लगे।जब वे गले तक के पानी में पहुँच गये तो अचानक ही सुकरात ने उस युवक का सर पकड़कर पानी में डुबो दिया।
अब वह युवक साँस लेने के लिए अपना सर पानी से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करने लगा। लेकिन सुकरात की मजबूत पकड़ के सामने उसका प्रयास असफल रहा।
कुछ देर के संघर्ष के बाद जब युवक का शरीर निढ़ाल होने लगा तो सुकरात ने अपना हाथ हटा लिया।
उस युवक ने अपना सर बाहर निकाला और तेजी से साँस लेने लगा।
तब उस युवक ने सुकरात के इस अप्रत्याशित व्यवहार का कारण पूछा तो सुकरात ने कहा पहले यह बताओ तुम जब पानी के नीचे थे तब सबसे ज्यादा क्या चाहते थे।
उस युवक ने उत्तर दिया, ‘साँस लेना ‘।
इस पर सुकरात ने मुस्कारते हुए कहा कि जितनी शिद्दत से तुमने साँस लेने के लिए प्रयास किया। यदि तुम इतनी ही शिद्दत से सफलता पाने का प्रयास करोगें तो वह तुम मिल जाएगी। यही सफलता का रहस्य (Secret of success) हैं।
For More Read – महान व्यक्तियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का विशाल संग्रह
Similar Post-
- Rajendra Prasad| राजेन्द्र प्रसाद
- Swami Vivekanand| स्वामी विवेकानंद
- Swami Dayanand| स्वामी दयानंद
- Shivaji Maharaj| शिवाजी महाराज
- Socratess |सुकरात
- William Shakespeare| विलियम शेक्सपियर
दोस्तों सफलता का रहस्य बताता सुकरात का प्रेरक प्रसंग Secret of success Socrates motivational story in hindi| में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया हमारे फेसबुक(Facebook) को Like & Share अवश्य करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ त्रुटी लगे या कोई सुझाव हो तो comment करके सुझाव हमें अवश्य दें।हम इस पोस्ट को update करते रहेंगें।