आबाद रहो Moral Story of Guru Nanak dev ji in hindi

Moral Story of Guru Nanak dev ji in hindi. गुरु नानक देव जी गाँव-गाँव घूमकर उपदेश और प्रवचन देते थे। एक बार इसी प्रकार घूमते घूमते वे अपने एक शिष्य के साथ एक गाँव में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उस गाँव के रहने वाले लोग बहुत ही असभ्य और नास्तिक हैं।वे पूजा-पाठ , भगवान में विश्वास तो बहुत दूर की बात, वे जब भी कोई साधू -सन्यासी उनके गाँव आता तो उसके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं करते थे, और उन्हें ठोंगी बताते थे।
गुरु नानक और उनके शिष्य के प्रति भी उन्होंने इसी प्रकार का व्यवहार किया।लेकिन गुरु नानक जी ने सभी कुछ ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार किया।
गाँव से जाते-जाते गुरु नानक देव जी ने गाँव वालों को आशीर्वाद दिया,‘ आबाद रहो’
इसके बाद वे निकट के ही दूसरे गाँव पहुंचे, तो गाँव वालो ने उनका बहुत ही आदर-सत्कार किया|उनके रहने और ठहरने का बहुत ही उत्तम प्रबंध किया।
शाम के समय गुरु नानक जी ने गाँव वालों को प्रवचन दिए।जिन्हें सभी ग्राम वासियों ने बहुत ही ध्यान और एकाग्रता से सुना।
अगले दिन जब गुरु नानक देव जी अपने शिष्य के साथ गाँव छोड़कर जाने लगे तो सभी ग्रामवासी उन्हें विदा करने के लिए आये और उनसे अपने ग्राम और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद माँगा।
गुरु नानक देव जी ने मुस्कराते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया,‘उजड़ जाओ’।
यह सुनकर गुरु नानक देव जी के शिष्य पर रहा नहीं गया। उसने पूछा गुरु जी जिन्होंने हमारा तिरस्कार किया और जो नास्तिक थे। उन्हें तो आपने आबाद रहने का आशीर्वाद दिया और जिन्होंने हमारा स्वागत किया और जो अच्छे लोग थे। उन्हें आपने उजड़ जाओ का आशीर्वाद दिया।आपने उनके साथ ऐसा क्यों किया ?
इस पर गुरु नानक देव जी जवाब दिया जो अच्छे लोग हैं, जब वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जायेंगे वहां वे वैसा ही अच्छा वातावरण का निर्माण कर लेंगे।इसी प्रकार जो दुर्जन हैं वे समाज में दूसरी जगह जायेंगे वहां जाकर भी वे वातावरण को दूषित करेंगे।
गुरु नानक देव जी वचनों को सुनकर शिष्य के मन की सभी जिज्ञासाए शांत हो गई।
For More Read – महान व्यक्तियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का विशाल संग्रह
Similar Post-
- Rajendra Prasad| राजेन्द्र प्रसाद
- Swami Vivekanand| स्वामी विवेकानंद
- Swami Dayanand| स्वामी दयानंद
- Shivaji Maharaj| शिवाजी महाराज
- Socratess |सुकरात
- William Shakespeare| विलियम शेक्सपियर
—————————————————————
दोस्तों आबाद रहो Moral Story of Guru Nanak dev ji in hindi | में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया हमारे फेसबुक(Facebook) को Like & Share अवश्य करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ त्रुटी लगे या कोई सुझाव हो तो comment करके सुझाव हमें अवश्य दें।हम इस पोस्ट को update करते रहेंगें।