होश उड़ाने वाले दुनियां के 10 खतरनाक रेल ट्रैक| Top 10 Dangerous Rail Route in the world

Top 10 Dangerous Rail Route in hindi.दोस्तों हम सभी अक्सर रेल में सफ़र करते है| जब रेल किसी खुबसूरत वादी से होकर गुजरती हैं तो हम लोग सुखद अनुभूति के साथ रोमांचित हो जाते हैं। पर क्या आपने कभी ऐसी खतरनाक रेल ट्रैक से यात्रा की है जिस पर यात्रा करते समय भय के साथ रोंगटे खड़े हो जाते हो। यदि नही तो आज की पोस्ट में हम आपको विश्व के 10 सबसे खतरनाक रेल रूट के बारे में बताने जा रहे हैं।
1)- जार्ज टाउन लूप रेल रूट, कोलोराडो(अमेरिका)

ये रेल रूट अमेरिका के कोलोराडो में हैं। यह ट्रैक दो पहाड़ो के बीच हैं कहीं -कहीं इस ट्रैक की ऊंचाई इतनी अधिक हैं, कि जब ट्रेन तेजी से चलती हैं तो ऐसा महसूस होता हैं की ट्रेन उड़ रही हैं।उस समय इसमें बैठे हुए यात्री रोमांचित हो उठते हैं।
2)-आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड(इंडोनेशिया)

ये रेल ट्रैक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से होकर गुजरता हैं। यह ट्रैक बहुत ही खतरनाक माना जाता हैं, क्योकि इस ट्रैक के रास्ते में बहुत सी तेज बहाव वाली नदियाँ और गहरी – गहरी घाटियाँ पड़ती हैं। इस ट्रैक से यात्रा कर आप दूर -दूर तक फैली हरियाली का आनंद उठा सकते हैं।
3)- द डेथ रेलवे, (थाइलैंड)

यह रेलवे ट्रैक वर्मा रेलवे के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।1947 में हुए हादसे में इस ट्रैक को बंद कर दिया गया था, लेकिन इसे पुन: इसकी उपयोगिता के कारण 1957 में शुरू कर दिया गया था। यह ट्रैक कुछ घने जंगलों और खतरनाक पहाड़ी इलाकों के माध्यम से गुजरता है।
4)- कंवर्स और टोलटेक रूट(न्यूमैक्सिको)

यह रेल ट्रैक बहुत पुराना और अलग तरह का बना हुआ हैं। यदि इस ट्रैक पर कोई हादसा होता हैं तो किसी का बचाना मुमकिन नहीं हैं, क्योकि इसकी ऊंचाई बहुत अधिक हैं। इसे एक प्रकार से मौत का कुआँ भी कहा जा सकता हैं।
5)-चेन्नई-रामेश्वरम रुट( भारत )

दोस्तों भारत में भी कई ऐसे रेल ट्रैक हैं जिनमें किया गया सफ़र यादगार बन जाता हैं ।ऐसा ही एक रेल ट्रैक हैं, चेन्नई-रामेश्वरम ट्रैक। यह ट्रैक समुद्र से होकर गुजरता हैं। कई बार तो इसकी पटरियां पानी में डूबी रहती हैं, और ऐसा लगता हैं कि ट्रेन पानी के ऊपर चल रही हैं।
6)- कुरांडा स्केनिक रेलवे ( आस्ट्रेलिया )

ये रेल ट्रैक ऑस्ट्रेलिया में हैं, तथा बैरोन गोर्ज नेशनल पार्क से होकर निकलता है।जब ये ट्रैक की खास बात यह हैं कि इसके पास एक बड़ा झरना हैं और जब ट्रेन इसके पास से होकर गुजरती हैं तो यात्री इसकी बौछार से भीग जाते हैं। इस प्रकार वे प्रकृति के इस अद्भुत नज़ारे का भय मिश्रित आनंद उठाते हैं।
7)-व्हाइट पास एंड यूकॉन रेल रूट(अलास्का)

यह ट्रैक अमेरिका के अलास्का प्रान्त से होकर गुजरता हैं क्योकि ये ट्रैक बर्फीली वादियों से होकर गुजरता हैं। इसलिए इसमें यात्रा करने के लिए सैलानी बहुत- बहुत दूर से आते हैं।
8)-नेरिज डेल डियाब्लो

नेरिज डेल डियाब्लो सबसे डरावने रेल रूट में माना जाता हैं। इसे शैतान की नाक भी कहा जाता हैं।यह रेल ट्रैक एंडीज पर्वत श्रंखला से होकर गुजरता हैं, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 9००० फीट हैं।
9)-ट्रेन ए लास न्यूब्स( अर्जेन्टीना)

यह रेलवे ट्रैक 21 सुरंगों व् 13 पुलों से होकर गुजरता हैं। यह ट्रैक इतना घुमावदार हैं कि ऐसा लगता है कोई सांप ( स्नेक ) जा रहा हो।
10)-एसो मिनामि रूट(जापान)

एसो मिनामी रेलवे ट्रैक जापान के मिनामिआसो शहर में बनाया गया है। इस ट्रैक की कुल लम्बाई 17.7 कि0मी0 हैं। इस ट्रैक को सन 1928 में किया गया था। यह ट्रैक दो पहाडों के बीच से होकर पुल से गुजरता हैं। चारो तरफ से पहाडों से घिरे होने के कारण इस ट्रैक पर सफर करना अपने आप में रोमांच का अनुभव कराता है।
————————————————-
दोस्तों यदि आपके पास होश उड़ाने वाले दुनियां के 10 खतरनाक रेल ट्रैक| Top 10 Dangerous Rail Route in hindi में ओर जानकारी हैं, या हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ त्रुटी लगे या कोई सुझाव हो तो comment करके सुझाव हमें अवश्य दें । हम इस पोस्ट को update करते रहेंगें ।दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो उसे like और share अवश्य करें ।
धन्यवाद 🙂