सापेक्षता का सिद्धांत: Albert Einstein Story in hindi

Albert Einstein Story in hindi. अलबर्ट आइन्स्टीन विश्व के महानतम वैज्ञानिकों में से एक हैं।उनके द्वारा की गई खोजों ने विज्ञान को एक नई दिशा प्रदान की।उनके पास अक्सर लोग उनकी खोजों के बारे में जानकारी लेने के लिए आते रहते थे।वे जटिल से जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं से सम्बंधित जिज्ञासाओं का उत्तर वे बहुत ही सरल उदहारण से देते थे। दोस्तों आज की पोस्ट Albert Einstein Story in hindi में उनके जीवन से संबधित एक प्रेरक प्रसंग पोस्ट किया जा रहा हैं।
एक बार कुछ स्कूली बच्चे अलबर्ट आइन्स्टीन द्वारा दिए सापेक्षता के सिद्धांत के बारे में आपस में विचार-विमर्श कर रहे थे।लेकिन वे उस सिद्धांत के बारे में कुछ स्पस्ट अवधारणा नही बना पा रहे थे। वे सभी अपनी जिज्ञासाओं को लेकर अपने शिक्षक के पास पहुंचें।शिक्षक के समझाने पर भी वे इस सिद्धांत के बारे में संतुष्ट नही हो पाए।
इस पर शिक्षक ने उन्हें कहा कि,’ तुम सब को इस सिद्धांत के बारे में समझने के लिए अलबर्ट आइन्स्टीन के पास जाना चाहिए ‘।
वे सभी अलबर्ट आइन्स्टीन के पास पहुंचे।उन्होंने अपने प्रश्नों को अलबर्ट आइन्स्टीन के सामने रक्खा।
उनका प्रश्न सुनकर अलबर्ट आइन्स्टीन बहुत जोर से हँसे और बोले बच्चों यह सिद्धांत तो बहुत सरल हैं।
देखों बच्चों जब तुम अपने किसी घनिष्ट मित्र के साथ होते हो तो तुम्हें उसके साथ बिताया गया 1 घंटे का समय भी मिनटों के बराबर लगता हैं।इसके विपरीत जब तुम किसी ऐसे के साथ होते हो जिन्हें तुम पसंद नही करते तो उसके साथ गुजारे गए 10 मिनट भी 1 घंटे के समान लगते हैं।बच्चों यही सापेक्षता का सिद्धांत हैं।
तो दोस्तों ऐसे थे महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइन्स्टीन जिन्होंने सापेक्षता जैसी कठिन वैज्ञानिक अवधारणा को इतने आसान उदाहरण से समझा दिया।
For More Read – महान व्यक्तियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का विशाल संग्रह
Similar Post-
- Rajendra Prasad| राजेन्द्र प्रसाद
- Swami Vivekanand| स्वामी विवेकानंद
- Swami Dayanand| स्वामी दयानंद
- Shivaji Maharaj| शिवाजी महाराज
- Socratess |सुकरात
- William Shakespeare| विलियम शेक्सपियर
————————————————————
दोस्तों सापेक्षता का सिद्धांत: Albert Einstein Story in hindi| में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया हमारे फेसबुक(Facebook) को Like & Share अवश्य करें।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ त्रुटी लगे या कोई सुझाव हो तो comment करके सुझाव हमें अवश्य दें।हम इस पोस्ट को update करते रहेंगें।